लखनऊ, मई 24 -- हुसैनाबाद में शुक्रवार को आर्डर से कम खाना परोसने के विरोध पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दोस्तों की पिटाई कर दी। पिटाई से दो युवकों के सिर फूट गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। शनिवार को पीड़ित ने ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हुसैनगंज निवासी योगेश शाह के मुताबिक शनिवार रात करीब 12 बजे वह हुसैनगंज के ही दोस्त मो. अयान व उदयगंज के देवेन्द्र कुमार सैनी के साथ हुसैनाबाद स्थित चसका ओपेन स्काई रेस्टोरेंट पर खाना खाने गया था। उन्होंने जो आर्डर दिया वेटर उससे कम खाना लेकर आया। उन्होंने शिकायत की तो वह उनसे झगड़ा करने लगा। विरोध जताने पर उसके साथी भी आ गए। वह लाठी डंडे से उनकी पिटाई करने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने बगल में स्थित जूस की दुका...