गोरखपुर, मई 23 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज स्थित राजकीय संप्रेषण गृह (बाल सुधार) में खाना कम मिलने के साथ व्यवस्था को लेकर बाल अपचारी कई बार हंगामा कर चुके हैं। हर बार पुलिस ने हंगामा कर रहे हैं बाल अपचारियों को समझा कर शांत कराना पड़ा है। गुलरिहा के शिवपुर सहबाजगंज में नवम्बर 2024 में राजकीय संप्रेषण गृह (बाल सुधार) को शिफ्ट किया गया था। शिफ्ट होने के चार दिन बाद से यहां विवाद करने के बाद तीन बाल अपचारी फरार हो गए थे। यही नहीं फरवरी में बाल अपचारियों एक गुट खाना कम मिलने पर हंगामा किया और थालिया पटकने लगा था। किसी को कम किसी को ज्यादा चावल सब्जी मिलने का आरोप लगाकर गेट के बाहर सुरक्षाकर्मियों के ऊपर बाल अपचारी थाली फेंकने लगे थे। सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह बचाव कर पुलिस को सूचना दी। 17 नवम्बर को वर्चस्...