चतरा, अक्टूबर 6 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि डाडी गांव में बिजली की चपेट में आने से मृत जानेमन के परिवार के पास ना आधार कार्ड है और ना ही वोटर कार्ड ।जिसके कारण उनका आज तक बैंक में पासबुक नहीं खुला। पासबुक नहीं रहने के कारण विभाग द्वारा मिलने वाले मुआवजा राशि इन्हें तत्काल मिलने में परेशानी होगी इससे इसको देखते हुए एदला मुखिया शकुंतला देवी और डाडी मुखिया अनीता देवी को इनके परिवार का आधार कार्ड बनाने की जिम्मेवारी दी गई है। खानाबदोश मुसहर परिवार के पास दोनों दस्तावेज नहीं रहने के कारण ना आज तक इन लोग वोट डाले और ना ही सरकारी सुविधा ले पाए। 21वीं सदी में भी आधार और वोटर कार्ड नहीं रहने पर सिमरिया सीओ गौरव कुमार राय ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार के पास मुआवजा के लि...