प्रयागराज, नवम्बर 13 -- दिल्ली में हुए धमाके के बाद रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के तहत जीआरपी ने सिविल पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को बड़ा अभियान चलाया। रामबाग रेलवे स्टेशन के आसपास रेल पटरियों के किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियों और अस्थायी मकानों में रहने वाले खानाबदोशों की पहचान की जांच की गई। पुलिस के पहुंचते ही कई लोग भाग खड़े हुए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। सीओ जीआरपी अरुण पाठक ने बताया कि रेलवे पटरी किनारे संदिग्धों के होने की सूचना मिल रही थी। कुछ अराजकतत्व ट्रेनों में चोरी व छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उनके सत्यापन के लिए जीआरपी ने कीडगंज पुलिस के सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया। रामबाग स्टेशन के पास संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान पत्र और दस्तावेजों की जांच की। कुछ संदिग्धों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।...