सिद्धार्थ, मई 3 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय में उपभोक्ताओं द्वारा जमा बिल में विभाग तकनीशियन के साथ अधिकारियों की मिलीभगत से साठ लाख का गबन का मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग द्वारा मुकदमा तथा निलंबन की कार्रवाई की गयी है। लेकिन इस प्रकरण में विभाग की हर वर्ष होने वाली आडिट में शामिल आडिटरों की भूमिका पर सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है। विभागीय जिम्मेदारों की मानें तो साल में दो बार आडिट होती है जिनमें एक आडिट विभाग के लोग करते हैं, जबकि दूसरी अडिट बाह्य संस्था करती है। जिनमें अन्य अभिलेखों के साथ वित्तीय लेन देन का बारीकी से जांच करने का दायित्व होता है। डुमरियागंज में बीते 5 दिसंबर 2024 को अधिशासी अभियंता संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा थाने पर एक तहरीर दी गई, जिसमें विभाग का राजस्व गबन ...