एटा, जुलाई 17 -- तालाब में आए कई मगरमच्छ को लेकर किसान भी दहशत में है। गुरुवार को वन विभाग के मौके पर पहुंचे अधिकारी खानापूर्ति करने के बाद लौट गए। आशंका है कि कभी भी मगरमच्छ हमला कर सकता है। स्कूल के पास तालाब होने के कारण अभिभावक भी बच्चों को नहीं भेज रहे है। कोतवाली देहात के गांव मरथरा भगवानदास में तालाब है। इसमें कई मगरमच्छ आ गए हैं। तालाब के पास स्कूल बना हुआ है साथ ही कई किसानों के खेत भी है। बुधवार सुबह पानी के लिए तालाब किनारे पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ देखे। ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ तालाब किनारे बैठे रहते है। आहट सुनकर तालाब में चले जाते हैं। मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई। जानकारी पर गुरूवार को डीएफओ सुंदरेशा, एसडीओ वन विभाग जितेन्द्र कुमार, वन रेंजर केके जैन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से जानकारी ली।...