बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- खानापूर्ति : शिविर में मात्र 27 लोगों ने ली परिवार नियोजन की जानकारी सेल्फी लेने व मोबाइल में व्यस्त रहीं एएनएम छात्राएं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा की हुई शुरुआत जिले में 1590 बंध्याकरण व 115 नसबंदी कराने का लक्ष्य फोटो : सदर कैंप : सदर अस्पताल में शुक्रवार को जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा मौके पर शिविर में शामिल डीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में शुक्रवार को जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा मौके पर शिविर लगाया गया। इसके नाम पर महज खानापूर्ति की गयी। इस शिविर में मात्र 27 लोगों ने परिवार नियोजन की जानकारी ली। शिविर में तैनात एएनएम छात्राएं सेल्फी लेने व मोबाइल में व्यस्त रहीं। इसका प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण भी लोग शिविर तक नहीं पहुंचे। जबकि, शुक्रवार को एक बजे तक मॉडल हॉस्पिटल में 252 ...