नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- दिल्ली का मशहूर रोशनआरा क्लब अपने नए रंग रूप में दिखने लगा है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इस ऐतिहासिक क्लब को पुनर्जीवित किया है। 2023 में शुरू किए गए एक बड़े नवीनीकरण प्रोजेक्ट के तहत, लोगों को खेल के साथ भोजन और आराम की भी सुविधा मिलेगी। अब सदस्यों को आराम करने, खास पेय पदार्थों का आनंद लेने और कई तरह के व्यंजनों (मल्टी-क्यूजीन) के स्वादिष्ट भोजन का मजा लेने के लिए एक नया माहौल मिलेगा। क्लब अपनी पुरानी पहचान को बरकरार रखते हुए, अब बेहतर खेल और मनोरंजन सुविधाओं से भी लैस है। इसमें बिलियर्ड्स, एक ताश (कार्ड) खेलने का कमरा और बच्चों के खेलने का क्षेत्र (चिल्ड्रन प्ले एरिया) शामिल है। ये नई सुविधाएं क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसी पहले से मौजूद सुविधाओं के साथ जुड़ेंगी। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शन...