रुडकी, अगस्त 11 -- खानपुर विधायक उमेश कुमार ने रविवार शाम को क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात करके उनकी समस्याएं सुनी। विधायक ने ग्रामीणों की मदद करने के साथ ही सरकार से उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है। गंगा और सोलानी नदी के पानी की वजह से खानपुर क्षेत्र के कई गांवों में अधिक नुकसान हुआ है। वहां गन्ना, धान और चारे की हजारों बीघा फसलें अभी तक बरसात के पानी से लबालब भारी हुई हैं। यही नहीं कई गांवों की आबादी भी चारों तरफ से पानी से घिरी हुई है। रविवार शाम खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दल्लावाला, शेरपुर बेला, चंद्रपुरी कलां, चंद्रपुरी खुर्द, माड़ाबेला और दाबकी खेड़ा गांव का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने वहां ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव के चलते खेती के ...