हरिद्वार, सितम्बर 14 -- बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रविवार को चंद्राचार्य चौक रानीपुर मोड़ पर जिला संयोजक अमित कुमार मुल्तानिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विधायक का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। अमित मुल्तानिया ने आरोप लगाया कि विधायक उमेश कुमार लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं और अपराधियों के समर्थन में खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजरंग दल गो माता की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा। इस दौरान जिवेंद्र तोमर, भूपेंद्र सैनी, मुकेश वर्मा, दिग्विजय, कमल उनियाल, नवीन तेश्वर, सौरभ चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...