गंगापार, सितम्बर 15 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। नांगली संप्रदाय की भक्ति परंपरा के तहत नवाबपुर उर्फ़ खानपुर गुरु मंदिर में सोमवार को भव्य कलश यात्रा और भंडारे का आयोजन श्रद्धा और एक उत्साह के बीच सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने कलश लेकर यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा ग्राम खानपुर से निकल कर बाकराबाद, जाम्हा किरांव मार्ग से होती हुई गुरु मंदिर परिसर में जाकर सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग में भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस आयोजन ने संप्रदाय की आध्यात्मिक शिक्षाओं और आपसी सद्भाव के संदेश को उजागर किया। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार और जलपान की व्यवस्था की गई। सुरक्षा की दृष्टि से एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया और इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी पुलिस बल के साथ म...