मुजफ्फर नगर, मई 17 -- शाहपुर पुलिस पर रिपोर्ट में खेल करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मांगें पूरी न होने तक शवों का अंतिम संस्कार नही करने का ऐलान कर दिया। एसडीएम राजकुमार भारती व सीओ गजेंद्र पाल सिंह के आश्वासन के बाद ही शवों का अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव किनोनी गेट के पास हुए हादसे में बाइक सवार कपिल कश्यप व उसकी पत्नी ममतेश निवासी गांव खानपुर तथा कार सवार रमेशो निवासी गांव मधेड़ा की मौत हो गई थी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन व ग्रामीण कपिल तथा उसकी पत्नी ममतेश के शवों को लेकर आए। आक्रोशित ग्रामीण सांजक पुलिस चौकी के सामने शवों को रखकर सड़क पर जाम लगाना चाहते थे। जिन्हें कश्यप समाज के खाप चौधरी डा. सोनू कश्यप व मा. सुशील कश्यप ने समझाकर शवों को गांव खानपुर में मंगवा लिया। ग्रामीणों ने मांग पू...