हरिद्वार, मई 23 -- हरिद्वार,संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार वर्ष 2026 को भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में भव्य रूप से मनाने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को सार्थक बनाने हेतु देशभर में रचनात्मक गतिविधियों और सामाजिक सरोकारों की शृंखला चलाई जा रही है। इसी अभियान के अंतर्गत देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में हरिद्वार जनपद के खानपुर ब्लॉक के 11 राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 981 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग किट वितरित की गई। डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने अपने वक्तव्य में कहा कि गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य चाहते थे कि प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित और स्वावलंबी बने ताकि वह परिवार, समाज और राष्ट्र की सेवा में योगदान दे सके। शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि शिक्षा सभी को समान रूप से मिलनी चाहिए...