रुडकी, दिसम्बर 3 -- खानपुर पुलिस ने मंगलवार को पूरी रात बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर चिपकाने का अभियान चलाया। खानपुर के एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आजकल रात में सर्दी के साथ ही कोहरा पड़ना शुरू हो चुका है। ऐसे में सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है। इसे देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर मंगलवार रात पुलिस की टीमों ने खानपुर और गोवर्धनपुर में पूरी रात वाहन चेकिंग की। साथ ही आने-जाने वाले सभी वाहनों पर रेडियम के स्टीकर लगाए। बताया कि दोनों जगह 600 से अधिक वाहनों में रेडियम स्टीकर लगाए गए हैं। इसके अलावा वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाव के लिए धीमी गति से चलने और यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...