समस्तीपुर, जनवरी 19 -- खानपुर,। खानपुर पुलिस का एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें खानपुर पुलिस द्वारा एक महिला फरियादी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है। वीडियो के सामने आने के बाद आम लोगों के बीच इस मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि किसी फरियादी के साथ पुलिस का इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है। वीडियो में एक महिला थाने में मोबाइल फोन के माध्यम से किसी से बात करने की बात कह रही है। इसी दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी महिला को मोबाइल इस्तेमाल करने से रोकते नजर आ रहे हैं। पुलिस का बताना है कि काफी पुराना वीडियो है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...