रुडकी, फरवरी 15 -- दल्लावाला खानपुर स्थित रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज में देवभूमि उद्यमिता विकास केन्द्र की तरफ से 12 दिन के लिए उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को शुरू किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को क्षेत्र की जरूरत पहचानने और उसी के अनुरूप नए विचार पैदा करने की सलाह दी गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार मौर्य ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के दूसरे दिन रिसोर्स पर्सन चंद्रशेखर जोशी ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता विकास के बारे में बताया। कहा कि अपना कोई भी उद्यम शुरू करना है, तो सबसे पहले उस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को समझना होगा। इसके बाद देखना चाहिए कि उस क्षेत्र के सबसे ज्यादा लोगों को किस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि यह चीज की उन्हें कितनी मात्रा चाहिए और कितनी मात...