सहारनपुर, अक्टूबर 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खानपुर गुर्जर में जल निगम की टंकी से दूषित पानी की आपूर्ति के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण उल्टी-दस्त जैसी संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ गए। हालात इतने गंभीर हो गए कि रामपुर मनिहारान के नंदपुर गांव से अपने नाना के घर आई 11 वर्षीय बच्ची आरजू की मौत हो गई। ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। गांव में प्रेमो देवी, मुकद्दस, अर्सलान, हरिबा, मुनाजरी, महक, जिकरा, आमिर, शमा, इरम, शिवम, ओमकार, फरजाना, रूबी, सायमा, सादिया, अमन समेत अनेकों लोग बीमार हो गए हैं। सात से अधिक गंभीर मरीजों को निजी अस्पतालों और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2020 में बनी जलनिगम की टंकी की 2021 में सुपुर्दगी के बाद से आज तक उसकी सफाई नही...