नोएडा, अगस्त 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना क्षेत्र के खानपुर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पथराव भी किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों की तरफ से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि खानपुर गांव के वाल्मीकि मोहल्ले में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया है। इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल रहे थे। आरोपियों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया और सात लोगों को मौके से पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया शराब के नशे में दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक पक्ष के प्रदीप, अजय, पतरुस और चंद्र ...