लखीमपुरखीरी, जून 20 -- ओलरापुर में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच खानपुर व चंदीपुर के बीच खेला गया। जिसमें चंदीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 72 रन का टारगेट दिया। बल्लेबाजी करने उतरी खानपुर की टीम के तरुन शर्मा सिर्फ एक रन ही बना पाए। सनीखान, सलेमान और अजयपाल एक भी रन नहीं बना पाए। सैफ जैदी को एक रन में ही संतोष करना पड़ा।लगातार विकेट गिरते रहे और खानपुर टीम 32 रन पर ही सिमट गई। जिसमें खानपुर के 9 विकेट 9 रन पर गिर गए।खानपुर टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। चंदीपुर की तरफ से गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की। जिसमें शब्बीर ने 3 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट लिए। उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया। चंदीपुर टीम की ओर से शोएब ने 2 मेडन ओवर फेंके और 1 विकेट लिया। बंटी की भी किफायती गेंदबाजी रहीं। ...