रुडकी, जुलाई 30 -- कॉलेज संस्थापक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि एनसीसी छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारने वाला विकास का अच्छा मंच है। रुड़की स्थित सैन्य छावनी में 84 यूके बटालियन से आए कमान अधिकारी कर्नल आर रमेश ने भी बच्चों को एनसीसी के बारे में जानकारी दी। एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैडेटों की भर्ती के लिए ट्रेनिंग जेसीओ पंकज कुमार, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर किरण भानिया, हवलदार सुरजीत सिंह और सीनियर ट्रेनिंग कोर्डिनेटर रवि कपूर की देखरेख में शारीरिक और लिखित दक्षता परीक्षा कराई गई। कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने बताया कि चयनित कैडेटों में खुशी, विपाशा, अपर्णा, हिमांशी, आरती, निशा, तनिष्का, साक्षी, अंशिका, वंसुधरा, शिखा, संध्या, छवि, सलोनी, नेहा, अंजली, ऑचल, मानसी आदि ने प्रतिभाग किया। इसमें कैडेट साक्षी, वंशिका, अंशुराज, पारूल, कश...