रुडकी, अगस्त 11 -- उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने सोमवार को लक्सर के जलभराव वाले क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में जलभराव से हुए नुकसान और प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली मदद की भी स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने किसानों को सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिया। निरीक्षण के समय उनके साथ खानपुर के कृषि यूनिट प्रभारी हरिओम यादव, भाजपा के खानपुर मंडल अध्यक्ष चौधरी भगत सिंह, कंवरपाल, अश्वनी तंवर, महेंद्र सिंह ,विनय कुमार, अरविंद कुमार, सुभाष चंद, ओमपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...