पौड़ी, जनवरी 29 -- कांग्रेस कमेटी पौड़ी ने प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था सहित हर मोर्चें पर विफल करार देते हुए भ्रष्टाचार व गुंडाराज का संरक्षक बताया है। कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि पौड़ी विधायक पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने ही आरोप लगाए हैं। आरोप की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की सीबीआई जांच करनी चाहिए। उन्होंने खानपुर के विधायक व पूर्व विधायक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उनके भविष्य में चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। बुधवार को कांग्रेस कमेटी पौड़ी के पौड़ी जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि निकाय चुनाव में पौड़ी में कांग्रेस हारी नहीं है, बल्कि पार्टी के कुछ लोगों ने पार्टी को हराने का काम किया है। 31 जनवरी को हार की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें ठोस निर्णय लेक...