देहरादून, जनवरी 1 -- लक्सर। खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक को लेकर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें वर्तमान समय में एआई की बढ़ती उपयोगिता व दुरुपयोग के बारे में बताया। वर्कशॉप में कॉलेज की 200 छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया। कॉलेज के प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता व प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने दीप जलाकर वर्कशॉप की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि एआई इस समय की सबसे क्रांतिकारी तकनीकी है। इसने सभी के काम करने का तरीका ही नहीं, बल्कि सोच को भी बदला है। आज यह स्मार्ट तकनीक हर जगह हमारे व्यक्तिगत सहायक की तरह मदद कर रही है। इससे हमारे सारे काम आसान हुए हैं। हरिद्वार विश्वविद्यालय के डीन डॉ. रविंद्र सैनी ने कहा कि एआई आज हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है। पढ़ाई में अत्यंत कठिन लगने वाले विषयों को सुगम ब...