रुडकी, अक्टूबर 6 -- डीपीआरओ ने खानपुर में तैनात एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इस दौरान वे बहादराबाद बीडीओ कार्यालय से अटैच रहेंगे। वीपीडीओ की एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में उन पर कार्रवाई हुई है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। पिछले महीने दो लोगों के बीच फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाला था। यह ऑडियो खानपुर में तैनात वीपीडीओ अंकित राठी और उनके क्षेत्र के एक ग्रामीण की बातचीत का बताया गया था। इसमें वीपीडीओ ग्रामीण से गाली गलौज कर रहे थे। कुछ दिन में ऑडियो जिले के अधिकारियों तक पहुंच गया था। मामला संज्ञान में आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने ऑडियो क्लिप की प्राथमिक जांच कराई तो इसके सही होने की पुष्टि हुई है। इस पर डीपीआरओ ने वीपीडीओ ...