देहरादून, अक्टूबर 8 -- लक्सर। खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा है। इसी रविवार को वह साइकिल लेकर लक्सर आई थी। शाम तक भी घर ना लौटने पर परिजनों को चिंता हुई, तो उन्होंने नगर में उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान नगरपालिका के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दोपहर दो बजे के आसपास वह रेलवे क्रोसिंग के पास खड़ी दिखी। इसके बाद से वह लापता है। उसके पिता ने खानपुर थाने में तहरीर दी। एस ओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक पुलिस टीम को किशोरी की तलाश में लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...