रुडकी, अगस्त 19 -- गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने खानपुर और लक्सर क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि पिछले कई दिनों से यह इलाका बाढ़ की चपेट में है। जिसके चलते यहां के लोगों को तमाम तरह की दिक्कतें हो रही है। विधायक उमेश ने लक्सर रेलवे स्टेशन पर उन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जो पूर्व में रुकती थी। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि पहाड़ों पर एवं मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण खानपुर एवं लक्सर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की। उमेश ने कहा कि लक्सर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों ...