कानपुर, नवम्बर 25 -- औद्योगिक क्षेत्र रनियां के खानचंद्रपुर में डंप क्रोमियम से भूजल दूषित हो चुका है। एनजीटी के निर्देश पर गत 4 नवंबर को संकलित किए गए लोगों के खून के नमूनों की जांच में एक सैकड़ा से अधिक लोगों में मानक से अधिक क्रोमियम की मात्रा पाई गई थी। इसी क्रम में मंगलवार को गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने वहां 37 ग्रामीणों के खून के नमूने संकलित कर जांच के लिए भिजवाये। खानचंद्रपुर रनियां में करीब 80 हजार मीट्रिक टन क्रोमियम कचरा डंप रहने से भूजल दूषित हो गया था। इससे खानचंदपुर व उसके मजरों की करीब सात हजार आबादी में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने लगी थी। मामले को गंभीरता से लेकर में एनजीटी ने स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीणों की सेहत की निगरानी करने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गत 4 नवंबर 2025 को खानचंदपुर व आसपास के गांवों के...