भागलपुर, अक्टूबर 14 -- प्रखंड क्षेत्र के खानकित्ता पंचायत स्थित खानकित्ता गांव में सोमवार को वार्ड नंबर तीन में एक महिला के घर रसेल वाइपर सांप निकलने से घर में अफरातफरी मच गई। सांप से घर में किसी को नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद घरवालों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मी ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ लिया। खानकित्ता पंचायत के मुखिया सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि सांप को पकड़ कर वन विभाग के लोग ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...