भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर। खानकाह पीर दमड़िया के सज्जादानशीं मौलाना सैय्यद शाह फखरे आलम हसन ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि मोहन भागवत ने भारत की उस आत्मा की बात की है, जो हमेशा से इस देश की नींव रही है। हसन ने कहा है कि संघ प्रमुख का यह बयान इस बात का प्रतीक है कि हमें आपसी झगड़ों, विवादों और संप्रदायवाद के जहर से बचना होगा ताकि देश की अखंडता बनी रहे। मौलाना ने कहा कि भागवत के हालिया बयान से यह स्पष्ट होता है कि वह देश में शांति और भाईचारे के महत्व को समझते हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को संविधान के तहत पूर्ण अधिकार मिलना चाहिए और यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सरकार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...