भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खानकाह आलिया शहबाजिया मुल्लाचक शरीफ में रविवार को हजरत मौलाना सैय्यद शाह मोहम्मद इन्तेखाब आलम शहबाजी अलमारूफ हुजूर मियां की अध्यक्षता में 14वां सालाना उर्स खतीब-ए-आजम अकीदत के साथ आयोजित किया गया। यह उर्स हजरत मौलाना सैय्यद शाह मोहम्मद इश्तियाक आलम शहबाजी रहमतुल्लाह अलैह, 15वें सज्जादानशीन खानकाह आलिया शहबाजिया की याद में पिछले 13 वर्षों से मनाया जा रहा है। उर्स में देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में मुरीदीन और अकीदतमंदों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह शाहजहानी जामा मस्जिद के सहन में कुरानख्वानी से हुई। वहीं रात 9:30 बजे सज्जादानशीन ने हजरत शहबाज रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर चादरपोशी की और देश व दुनिया में अमन व सलामती की दुआ मांगी। इसके पश्चात रात 10:30 बजे से मस्जिद परिस...