खगडि़या, जुलाई 6 -- गोगरी । एक संवाददाता बिहार राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण आयोग के सदस्य बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक जिले खगड़िया पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा कार्यकर्ताओं ने पुरजोर स्वागत किया गया। शुक्रवार को एनडीए गठबंधन के द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीसूत्री अध्यक्ष मायाराम मंडल,व संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद झा ने किया।साथ ही गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित अपने पैतृक आवास पर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की भव्य स्वागत से उत्साहित अंगद कुशवाहा ने कहा कि 'खगड़िया से गोगरी जमालपुर तक एनडीए कार्यकर्ताओं ने जो स्नेह और सम्मान दिया है, वह मेरे लिए अत्यंत भावपूर्ण क्षण था। मैं आप सबकी भावनाओं का आदर करता हू और व...