मिर्जापुर, अगस्त 7 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में यूरिया एवं डीएपी खाद संकट को देखते हुए गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने लालगंज विकासखंड की सहकारी समितियों और प्राइवेट उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान पगार सहकारी समिति पर ताला लटकता मिला जबकि लालगंज समिति में खाद नहीं थी। किसान सुबह से समित पर जुटे थे, मगर कोई इंतजाम नहीं दिखा। मजिस्ट्रेट ने लहंगपुर के निजी उर्वरक भंडार से किसानों को खाद दिलाई और सख्त निर्देश दिए कि हर किसान तक खाद पहुंचे। दुकानदारों को चेतावनी दी गई दर से ज्यादा वसूली पर दुकान सील कर दी जाएगी। निरीक्षण दौरान एडीओ कोऑपरेटिव डॉ. संजय सिंह, सहायक कृषि अधिकारी संजय पटेल और बीडीओ शैलेंद्र सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...