हाथरस, अगस्त 29 -- सादाबाद। सादाबाद तहसील क्षेत्र में यूरिया और डीएपी की कमी से किसान परेशान हैं। धान, मक्का, बाजरा आदि की फसलों के लिए किसानों को उर्वरकों की जरूरत है। खाद व यूरिया की कमी को लेकर काफी किसानों ने सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी से मुलाकात की और समस्या के समाधान की मांग की। क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे किसानों ने विधायक को बताया कि सहकारी समितियों के गोदामों पर यूरिया की उपलब्धता बेहद कम है। आलू की फसल के लिए डीएपी की भी जरूरत है। कुछ सहकारी समितियों पर तो डीएपी है ही नहीं। अगर समय से उन्हें खाद व अन्य उर्वरक नहीं मिले तो फसलों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में किसी भी समिति पर यूरिया व खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद पहुंचेगा।

हिंदी हिन्द...