सासाराम, नवम्बर 19 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की गई। इस किस्त में पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे दो हजार ट्रांसफर किए जाने की घोषणा हुई। इसका सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाया गया। इसके बाद बताया गया कि खाद व बीज बिक्री केंद्र की स्थापना के लिए डिप्लोमा सर्टिफिकेट की पढ़ाई केंद्र द्वारा फरवरी 2026 से कराई जाएगी। जिसमें किसान 28000 रुपये फीस देकर नामांकन करा सकते हैं। कार्यक्रम में औरंगाबाद के 40 व रोहतास जिले के बिक्रमगंज, संझौली व काराकाट प्रखंड के 360 किसानों ने भाग लिया। इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान आरके जलज द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र सरसों की खेती के लिए अग्रिम ...