मैनपुरी, सितम्बर 26 -- किशनी। पांच दिन पहले सड़क पार करते समय खाद व कृषि बीज व्यापारी को बोलेरो पिकअप सवार ने टक्कर मार दी थी। व्यापारी का उपचार सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था परंतु शुक्रवार की सुबह उन्होंने यहां दम तोड़ दिया। व्यापारी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। व्यापारियों व ग्रामीणों ने पिकअप चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के चितायन गांव निवासी 45 वर्षीय सुबोध मिश्रा खाद व कृषि बीज के व्यापारी थे। सोमवार 22 सितंबर को वह गांव में सड़क पार कर रहे थे, तभी मैनपुरी की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो पिकअप (यूपी 84 टी-5698) ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सुबोध को परिजन मिनी पीजीआई सैफई ले गए, जहां वह चार दिन तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के चचेर...