बदायूं, सितम्बर 3 -- सालारपुर ब्लाक और सदर तहसील क्षेत्र की सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। किसी समिति पर खाद न होने से परेशानी तो किसी समिति पर खाद होने पर भी वितरण नहीं हो पा रहा। हर परिस्थिति में किसान परेशान हैं। कुंवरगांव क्षेत्र में साधन सहकारी समिति कुंवरगांव, सिगोई, दुगरैया, अर्सिस बर्खिन आदि सहकारी समितियां हैं। इनमें किसी पर भी इस समय यूरिया उपलब्ध नहीं है। इस वजह से यहां के लोगों को यूरिया के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कुंवरगांव व इसके आसपास के क्षेत्र में पड़ताल की गई तो हर समिति की यही स्थिति मिली। कुंवरगांव में खाटू श्याम मंदिर के परिसर में आईडीसी कृषक सेवा केंद्र पर यूरिया का वितरण हो रहा था। समिति पर प्रति किसान एक बोरी खाद दी जा रही है। दूसरी ओर गांवों में किसानों को समितियों पर खाद नहीं...