दरभंगा, फरवरी 20 -- बिरौल, निज संवाददाता। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में बुधवार को पेज चार पर यूरिया की किल्लत की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। जिला प्रशासन की ओर से उसी दिन बिरौल के किसानों को 75 टन यूरिया खाद उपलब्ध करा दी गयी है। मालूम हो कि बिरौल अनुमंडल मुख्यालय के सुपौल बाजार सहित सभी छह प्रखंड में विगत एक माह से यूरिया खाद की किल्लत से किसानों में बेचैनी छा गई थी। किसान खाद की जरूरत की पूर्ति करने के लिए दूसरे जिला से दोहरी रकम पर खरीदगी करते थे। इस समस्या को आप के अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से लिया। वैसे आज प्रथम दिन उपलब्ध कराई गई अधिकांश दुकान में यूरिया खाद की बिक्री नहीं की गई है। इसकी जानकारी प्रखंड कृषि अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने देते हुए बताया कि एक हजार 6 सौ 66 बोरा यूरिया...