फतेहपुर, अक्टूबर 25 -- विजयीपुर, संवाददाता। क्षेत्र के विजयीपुर में शुक्रवार को जब किसान खाद लेने पहुंचे तो पता चला खाद सोसायटी में नहीं, बल्कि सोसायटी से कुछ दूर बने एग्रो के केन्द्र में बंट रही है। जब किसान वहां खाद लेने पहुंचे तो किसी को एक बोरी किसी को दो बोरी वितरित की जा रही थी। जब किसानों ने इसका विरोध कर हंगामा किया तो नायब तहसीलदार अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा कर खाद वितरित कराई। तब जाकर मामला शांत हुआ। खाद वितरण में किसानों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अरबिंद कुमार से किसानों ने बताया कि किसी को एक बोरी किसी को दो बोरी खाद वितरित की जा रही है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि खाद सोसायटी में न रखवाकर एग्रो मे रखवाई गई थी। जब नायब तहसीलदार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया तो किसानों ने हंगामा क...