महोबा, नवम्बर 20 -- खाद की समस्या से किसानों को निजात नहीं मिल रहा है। समस्या से जूझ रहे किसानों ने राजमार्ग में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि कर्मचारियों की मनमानी से खाद नहीं मिल पा रही है। एक माह से किसान खाद के लिए समितियों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे है। गुरुवार को साघन सहकारी समिति में खाद न मिलने से किसानों का गुस्सा फूटकर सड़क पर आ गया। किसानों ने झांसी मिर्जापुर राजमार्ग में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि पिछले बीस दिनों से समिति में ताला लटक रहा है जिससे रबी की बुबाई में पिछड़ रहे है। गुरुवार को समिति का ताला खुला को पर्ची वितरण के बाद वितरण में पक्षपात किया गया। चहेतों को खाद मुहैया कराई जा रही है। खाद वितरण के दौरान फर्जी टोकन को लेकर विवाद हो गया। समिति में हंगामा बढ़ता देखकर कर्मच...