बाराबंकी, नवम्बर 1 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। रबी फसल की तैयारी में जुटे किसानों के बीच खाद संकट और मनमानी की शिकायतों के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के आदेश पर बिझला सहकारी समिति के मौजूदा सचिव शिवशंकर मिश्रा और उनके सहयोगी आशीष कुमार वर्मा पर लोक सेवक के निर्देशों की अवहेलना का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद हुई है। जिसमें 25 अक्टूबर की सुबह छंगेपुर स्थित बिझला समिति पर निर्धारित समय से पहले ही खाद की ट्रॉली में लोडिंग होती दिखी थी। वीडियो सामने आते ही किसानों में आक्रोश फैल गया था। समिति खुलने पर जब किसानों ने डीएपी उर्वरक के लिए अपने प्रपत्र दिए, तो सचिव ने उन्हें घंटों दौड़ाया और परेशान किया। इससे नाराज़ किसानों ने मौके पर प्रदर्शन किया था। अगले दिन भारतीय किसान यूनियन (भ...