संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- धनघटा-पौली, हिन्दुस्तान टीम। धनघटा थानान्तर्गत साधन सहकारी समिति अजांव (मड़पौना) पर गुरुवार को खाद वितरण कर रहे समिति के सचिव के साथ किसानों की झड़प हो गई। किसानों ने सचिव पर ओवर रेटिंग करने एवं अपने चहेतों को रात के अंधेरे में खाद देने और खाद वितरण में दबंगई के साथ मनमानी करने का आरोप लगा आक्रोश जताया। सचिव मोती यादव का आरोप है कि आक्रोशित किसानों ने उन पर व उनके सहयोगी के पर हमला कर दिया। हमले में दोनों को चोटें आई है। सचिव ने हमलावर किसानों के उपर खाद बिक्री से एकत्र नगदी छीनने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण हुआ। कुछ ही किसानों में खाद वितरण होने के बाद सचिव समिति बन्द कर चले गए। पुलिस को दी गई तहरीर में साधन सहकारी समिति अजांव (मड़पौना) के सचिव मोतीलाल यादव...