महाराजगंज, मई 13 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौक स्थित साधन सहकारी समिति से खाद वितरण में मनमानी का आरोप लग रहा है। नाराज किसानों का आरोप है कि समिति के सचिव केवल उन्हीं किसानों को खाद देने की बात कर रहे हैं, जिन्होंने समिति पर गेहूं की तौल कराई है। बाकी किसानों को खाद से वंचित किया जा रहा है, जिससे खरीफ की खेती संकट में पड़ गई है। किसानों ने बताया कि जब वे समिति से खाद लेने पहुंचते हैं, तो सचिव द्वारा यह कहकर लौटा दिया जाता है कि बिना गेहूं तौल कराए खाद नहीं दी जाएगी। इस रवैये से आक्रोशित किसानों ने संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते खाद नहीं मिली, तो उन्हें मजबूरी में महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ेगी, जिससे उनकी खेती की लागत बढ़ जाएगी। किसानों ने चे...