देवरिया, नवम्बर 10 -- एकौना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के एकौना क्षेत्र के पचलड़ी साधन सहकारी समिति पर खाद के लिए आए किसानों ने वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप था कि रवि की बुआई का समय चल रहा है किसानों को डीएपी, पोटाश नहीं मिल रहा है। आक्रोशित किसानों का कहना था कि सचिव की मिलीभगत से खाद वितरण में बिचौलिए लाभ उठा रहे है। खाद आती है तो रास्ते में ही बेच दी जाती है। विरोध प्रदर्शन करने वालों सत्यविजय यादव, चंद्रभूषण सिंह, बलराम पासवान, डब्लू सिंह, अशोक सिंह, मुन्ना सिंह यादव, अजय शंकर सिंह, धनवंत वर्मा, मंटू सिंह, अमित सिंह, इन्दल साहनी, सविता पाल, शेर साह, मुकेश पाल शामिल रहे। सहायक निबंधक रमेश तिवारी ने कहा कि हर साधन सहकारी समिति पर खाद का आवंटन कर दिया गया है। अगर वितरण में धा...