महाराजगंज, नवम्बर 28 -- झनझनपुर, हिंदुस्तान संवाद। मिठौरा क्षेत्र के दरहटा स्थित साधन सहकारी समिति पर गुरुवार को डीएपी खाद वितरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। किसानों का आरोप है कि सुबह से लाइन में लगने के बावजूद शाम तक उन्हें खाद नहीं दी गई। धूप और छांव में घंटों इंतजार करने के बाद भी किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हुए। इसी बीच समिति कर्मचारियों द्वारा डीएपी की बोरियों को ट्रॉली पर लादकर कहीं और ले जाने की तैयारी देखकर किसानों का आक्रोश और भड़क गया। किसानों ने समिति पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली का आरोप भी लगाया। किसानों का कहना है कि डीएपी का सरकारी रेट 1350 रुपये प्रति बोरी तय है, जबकि समिति 1380 रुपये वसूल रही है। किसान रमाशंकर, श्रवण और रामानंद के अनुसार प्रति बोरी 30 रुपये की अतिरिक्त वसूली खुलेआम की जा रही है, जिससे किसानों में भारी न...