महोबा, अक्टूबर 12 -- बेलाताल, संवाददाता। खाद पाने के लिए समितियों में किसानों को पसीना बहाना पड़ रहा है। किसानों ने खाद वितरण में मनमानी के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से बात करते हुए सोमवार को खाद वितरण कराने का आश्वासन दिया। शनिवार को बेलाताल में समिति में सुबह से ही खाद के लिए किसानों की भीड़ जुट गई। खाद वितरण के लिए टोकन मिलने के बाद भी किसान भटक रहा है। समिति के कर्मचारियों ने समिति सदस्यों को चेक के माध्यम से खाद वितरण किया रहा है। 70 फीसदी चेक वाले किसान और 30 फीसदी सामान्य किसानों को खाद वितरित की जा रही है। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में मनमानी की जा रही है। हंगामा काट रहे किसानों से एसडीएम कुलपहाड़ डॉ प्रदीप कुमार, सीओ रविकांत गौड, ने बात करते हुए समस्या को सुनकर सोमवार को एस के...