प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- कृषि विभाग ने जनपद में खाद वितरण में अनियमितता मिलने पर 75 समितियों को नोटिस जारी किया है। जबकि चार समितियों के खिलाफ विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। सोरांव की एक समिति पर नकली पोटाश की बिक्री का मामला सामने आया था। विभागीय आकड़ों के मुताबिक जिलेभर में 211 साधन समितियां हैं, जिनमें से 184 समितियां ही सक्रिय हैं। जहां के किसानों को खाद मुहैया कराई जाती है। कृषि विभाग के मुताबिक शंकरगढ़, कोरांव, खीरी समेत अन्य इलाकों में निरीक्षण के दौरान निजी और सहकारी समितियों पर अनियमितता पाए जाने पर 74 संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन समितियों पर खाद बोरी की गणन और वजन के लिए पीएस मशीन की उपलब्धता नहीं होना, इंट्री रजिस्टर न पाए जाना समेत अन्य खामियां पाई गई हैं। इसके साथ ही विभिन्न उवर्रकों के 157 नमूने जा...