प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। सोरांव इलाके के जुड़ापुर दादू समिति पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में किसानों ने प्रदर्शन किया। समिति के सचिव के खिलाफ खाद वितरण में अनियमितता को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ और अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा मौके पर पहुंचकर किसानों की शिकायतें सुनकर समस्या का निस्तारण कराया। किसानों का आरोप है कि समिति की ओर से खाद वितरण में लगातार अनियमितता बरती जा रही है। सचिव के खिलाफ कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। अपर जिला कृषि अधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को आश्वस्त किया कि किसी भी दशा में कालाबाजारी और ओवर रेटिंग सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। व...