गंगापार, दिसम्बर 9 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। यमुनापार के करछना क्षेत्र स्थित गंधियाव सामुदायिक सोसायटी पर खाद क्रय के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि डीएपी की प्रति बोरी कीमत अलग-अलग ली जा रही है। किसी किसान से 270 रुपये, किसी से 275 रुपये तो किसी से 280 रुपये तक वसूले गए, जबकि बोरी पर 266.50 रुपये वितरण मूल्य स्पष्ट रूप से अंकित है। किसानों ने इस मनमानी की शिकायत किसान सहायता टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई। बढ़ते विवाद के चलते गुरुवार, आठ दिसंबर को सोसायटी को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि सोसायटी में लंबे समय से अवैध वसूली हो रही है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और दोषियों पर ...