लखनऊ, अगस्त 18 -- बहिर गांव स्थित बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर सोमवार खाद लेने पहुंचे किसानों ने खाद वितरण में देरी व ई पॉश मशीन खराब होने पर हंगामा किया। नाराज किसानों ने कुछ देर के लिए रहीमाबाद- गहदेव मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसानों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया। हंगामे के कारण खाद वितरण बंद कर दिया गया। अब मंगलवार सुबह से खाद का वितरण किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य जीत बहादुर ने बताया कि सुबह से समिति पर खाद लेने के लिए लंबी लाइन लगी थी। किसानों का आरोप है कि ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर खाद वितरण बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा था। इधन भीषण गर्मी और उमस में लाइन में खड़े किसान परेशान हो रहे थे। दोपहर तक कुल 10 किसानों को 22 बोरी खाद बांटी गई थी। दोपहर करीब चार बजे ई-पॉश खराब हो गई और...