संभल, अगस्त 21 -- जिले में किसानों को खाद उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह गंभीर हो गया है। सहकारिता विभाग की बुधवार को मंडी समिति सचिव कार्यालय स्थित सभागार में हुई बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक किसान को समय पर और उचित मात्रा में खाद मिलनी चाहिए। इसके लिए टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि लाइन और अव्यवस्था की समस्या खत्म हो सके। सहकारिता उप आयुक्त एवं उपनिबंधक वीर विक्रम सिंह ने बैठक में कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप किसी भी किसान को खाद के लिए भटकना न पड़े। जिले में अब तक 19,600 मैट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है और सभी समितियों पर खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण केवल स्थानीय किसानों को ही किया जाए, अन्य जिलों से आए लोगों को खाद न दी जाए। साथ ही अगर किसी का...